कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। हर यात्रियों की जहां थर्मल स्कैनिंग से जांच हो रही है वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन हो या आलमबाग बस अड्डा। सभी स्टेशन और बस अड्डों पर आने और जाने वाले यात्रियों की लापरवाही पर कैमरे से सीधी नजर रखी जा रही है। जहां हर यात्रियों के मुंह पर मास्क के साथ यात्रियों की भीड़ एकत्र न होने पाए इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा।
इस दौरान जहां भी यात्री लापरवाही करते नजर आते है वहां मौके पर सुरक्षा बल पहुंचकर यात्रियों को नसीहत देकर कोरोना संक्रमण प्रति जागरूक कर रहे है। स्टेशन और बस अड्डों पर चौबीस घंटे यात्रियों को घोषणायंत्र से सतर्क और जागरूक किया जा रहा है। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।