सर्राफा बाजार में आज सोने के चढ़े तेवर – 1129 रुपये उछली चांदी

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 498 रुपये चढ़कर  49248 रुपये पर खुली। वहीं चांदी के रेट में आज 1129 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे… 

धातु11 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)10 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4924848750498
Gold 995 (23 कैरेट)4905148555496
Gold 916 (22 कैरेट)4511144655456
Gold 750 (18 कैरेट)3693636563373
Gold 585 ( 14 कैरेट)2881028519291
Silver 99972353 Rs/Kg71224 Rs/Kg1129 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि कोरोना के टीके को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से सोने के भाव वैश्विक स्तर पर गिर रहे हैं। इसके बावजूद मौजूदा निचले स्तर को देखते हुए सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।  

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *