लखनऊ
रेमडीसिविर व एन्टी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले अरेस्ट
6 लोगो को पुलिस ने किया अरेस्ट
ब्लैक फंगस (लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी) के 28 व रेमडेसिविर के 18 इंजेक्शन बरामद
एमआरपी से कई गुना ज्यादा दामो पर कर रहे थे कालाबाज़ारी
डॉ वामिक हुसैन,मोहम्मद राकिब, मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद इमरान,राजेश कुमार सिंह व बलवीर सिंह गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 8 मोबाइल,1 कार व मोटरसाईकल भी बरामद
वजीरगंज पुलिस ने की कोरोनॉ काल मे एन्टीडोड की कालाबाज़ारी करने वालो की गिरफ्तारी ।