कुशीनगर लव जिहाद: सोनू शुक्ला बनकर इमरान हाशमी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर किया रेप….
कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि गोरखपुर के रहने वाले युवक ने हाटा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती को अपना नाम सोनू शुक्ला बताकर पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो बनाया और फोटो शूट किया. इसके बाद मुस्लिम युवक हिंदू युवती को मुस्लिम धर्म स्वीकार कर शादी करने का दबाव बनाने लगा. आरोपी युवक की पहचान इमरान हाशमी के तौर पर की गई है.
जानकारी के मुताबिक, हाटा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती जागरण में गायिका है. गोरखपुर में रहकर युवती जागरण में भजन गाती है. जागरण टीम में ऑर्गन बजाने वाले एक युवक ने अपना नाम सोनू शुक्ला बताकर पहले लड़की से दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेम जाल मे फंसा लिया. सजातीय होने के भ्रम में युवती भी युवक के नजदीक आ गई. इस बीच मस्लिम युवक युवती पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. युवती जब उसके घरवालों से मिलने की बात कही तो वह उसे लेकर गोरखपुर के पादरी बाजार स्थित एक कमरे पर गया. बताया जाता है कि कमरे में युवती को मुस्मिल धर्म से सम्बन्धित चिन्ह दिखा तो उसका माथा ठनका. उसने पूछा तो युवक बहाना बनाने लगा. इस बीच युवक ने युवती को खाने में नशीली गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. होश में आने पर युवती ने युवक से कभी न मिलने की बात कही तो युवक ने उसकी पिटाई की ओर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.