मारपीट की घटनाओं में 15 लोग घायल
Alok
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में 15 लोग घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संबंधित थानों की पुलिस तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
पड़ोसी जिले आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के भुड़की गांव की युवती की शादी सिझवारा गांव में हुई है। विवाहिता व उसके जेठ के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी। आक्रोशित मायके वाले सिझवारा धमक पड़े। बातचीत के दौरान शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। जमकर लाठी-डंडे चलने से मायके पक्ष के विजय, अजय, जियालाल, राजेश, बिदू, संजू निवासी ग्राम भुड़की व ससुराल पक्ष के अमन व श्रवण निवासी सिझवारा घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों ने दोनों पक्षों के छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।