बीएचयू में ब्लैक फंगस के तीन मरीजों की रविवार को मौत हो गई। दो मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि सात नए मरीज भर्ती हुए। सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि अब तक बीएचयू में 161 मरीज इलाज कराने आ चुके हैं। उनमें 37 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। नौ मरीज ब्लैक फंगस से जंग जीत चुके हैं। अब तक 112 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है। उनमें 30 मरीजों की आंखें निकालनी पड़ी हैं। ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए अब भी एम्फोटोरेशीन-बी इंजेक्शन की समस्या है। बीएचयू के डॉक्टरों वैकल्पिक दवा से उपचार कर रहे हैं।