योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही *
रामजीत मौर्य SDM प्रयागराज मिर्ज़ापुर में तहसीलदार के रूप में तैनाती के दौरान ज़मीन सम्बन्धी घोटाले के आरोपी थे जिसकी जाँच में इनको दोषी पाया गया।
जेपी चौहान SDM श्रावस्ती ,पीलीभीत में तैनाती के दौरान ज़मीन सम्बन्धी घोटाले के आरोपी थे जिसकी जाँच में इनको दोषी पाया गया।
दोनों SDM पर कार्यवाही करते हुए सरकार ने इन्हें पदावनत कर तहसीलदार पद पर वापस कर दिया है और दोनों को राजस्व परिषद में सम्बद्ध कर दिया गया है