घर के सभी कैमरे थे बंद, जानें इस बारे में क्या बोले करण मेहरा और निशा रावल

टीवी अभिनेता करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच का विवाद गहराता जा रहा है। एक ओर जहां निशा ने करण पर संगीन आरोप लगाए तो वहीं दूसरी ओर करण ने उन सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया। ऐसे में अब करण और निशा ने उनके घर में लगे कैमरों के बारे में बात की है।

4बीएचके अपार्टमेंट में 7 कैमरे
करण मेहरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया, ‘हमारे 4बीएचके अपार्टमेंट में 7 कैमरे लगे हैं। बेडरूम को छोड़कर हर कमरे में कैमरा लगा है। हॉल में जो कैमरा लगा है उससे हम उस जगह को देख सकते थे, जहां पर उन्होंने अपना सिर दीवार पर पटका, लेकिन तभी मुझे याद आया कि निशा ने तो सारे कैमरे बंद करके रखे हैं।’

बंद थे कैमरे
करण ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘अगर हमारे पास कैमरे के फुटेज होते तो ये सच सामने आ जाता, लेकिन कैमरा तो स्विच ऑफ थे। इन सब चीजों से तो ऐसा महसूस होता है कि सब कुछ काफी सोच समझकर प्लानिंग के साथ किया गया है।’

निशा ने बंद किए थे कैमरे
वहीं इस बारे में निशा ने कहा, ‘हां, कैमरे बंद थे और मैंने ही कुछ वक्त पहले किए थे। जहां पर भी कैमरे थे, वहां पर करण मेरे और बेटे के साथ खूब अच्छे से व्यवहार करता था। लेकिन जहां पर कैमरा नहीं था, यानी बेडरूम में, वहां पर वो मेरे साथ मारपीट और गालीगलौच करता था। ऐसे में मैंने कुछ दिन पहले कैमरे बंद कर दिए थे। हालांकि अब पुलिस ने डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) जब्त कर लिया है।’

निशा- करण ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
गौरतलब है कि निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। बेल मिलने के बाद करण ने बताया था कि वह निशा से तलाक को लेकर बात कर रहे थे, इसी बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद निशा ने खुद अपना सिर दीवार पर मारा था। वहीं निशा का कहना है कि करण का किसी दूसरी महिला से अफेयर है और वह लंबे वक्त से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *