धार्मिक नगरी वाराणसी पिछले सात सालों से तेजी से बदल रही है। शासन प्रशासन ने इस बदलाव को बदलता बनारस टैग लाइन से परिभाषित भी किया है। यहां का केवल इंफ्रास्ट्रचर नहीं बदल रहा है बल्कि लोगों का रहन सहन और मौज मस्ती का तरीका भी बदल रहा है। अभी तक रेव पार्टियां गोवा-मुंबई से लेकर गुरुग्राम और नोएडा में ही होती रहती थी। अब वाराणसी के होटलों में भी हो रही हैं। इसका खुलासा पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया है। कोरोना काल में यहां के एक होटल में हो रही रेव पार्टी का वीडियो अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश समेत अन्य अधिकारियों को वीडियो टैग करते हुए मामले की शिकायत की है।