प्रतापगढ़ पुलिस
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हर्ष फायरिंग के वीडियो का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया अभियोग (थाना जेठवारा)
कल दिनांक 31.05.2021 को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में एक युवती द्वारा अपनी ही शादी में रिवाल्वर से फायरिंग करना प्रदर्शित हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जेठवारा पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 30.05.2021 को थानाक्षेत्र के ग्राम लक्ष्मण का पुरवा में गिरजाशंकर पाण्डेय पुत्र रामनरायण पाण्डेय की पुत्री रुपा पाण्डेय के द्वारा अपनी शादी में चाचा रामवास पाण्डेय पुत्र रामनरायण पाण्डेय की लाईसेन्सी रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/2021 धारा 286, 188, 269, 270 भादवि, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है, अग्रेतर विवेचनात्मक/ विधिक कार्यवाही प्रचलित है।