मुख्यमंत्री ययोगी ने 45 से अधिक उम्र वाले के लिए बने बूथ में लाइन लगाए लोगों का अभिवादन किया। कहा कि टीकाकरण सभी का होगा।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह बाबू केडी सिंह स्टेडियम में बने बूथ पर टीकाकरण का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने अभिभावक बूथ की पूरी व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। ऑब्जर्वेशन कक्ष में करीब दो मिनट तक रुके। अधिकारियों से बातचीत कर पूरी स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने 18 से 44 साल की उम्र वालों के लिए बने अतिरिक्त बूथ भी देखा। इसी तरह 45 से अधिक उम्र वाले के लिए बने बूथ में लाइन लगाए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कहा कि टीकाकरण सभी का होगा। इस दौरान भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।