शेयर बाजार: 52000 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में नए रिकॉर्ड

जीडीपी के आंकड़ों के बाद इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130 अंकों के तेजी के साथ 52,067.51 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नए रिकॉर्ड 15629 पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 22 अंकों की छलांग के साथ 15605 और सेंसेक्स 22 अंकों की बढ़त के साथ  52007 के स्तर पर था। 

                        सेंसेक्स

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक का उछाल आया।  शुरुआत कारोबार में सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज में गिरावट देखने को मिली।

ऐसी रही इस साल बाजार की चाल

  • 12 जनवरी को  49569.14 का आंकड़ा छुआ और अब 13 जनवरी को सेंसेक्स एक नए शिखर पर था
  • 21 जनवरी को सेंसेक्स ने एक और इतिहास रचते हुए  50,184.01 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
  • 5 फरवरी को सेंसेक्स 51073का नया शिखर छूआ। 
  • 8 फरवरी को सेंसेक्स एक नए शिखर  51409.36 पर पहुंचा।
  • 9 फरवरी को 51835.86 को छुआ
  • 16 फरवरी को  52516.76 पर पहुंचा

सोमवार का हाल

इस महीने के आखिरी और सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 514 अंकों की छलांग के साथ 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 147 अंकों की छलांग के साथ 15582 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में जेएसडब्ल्यू स्टील 3.25 फीसद की तेजी से टॉप पर रहा। वहीं बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों में आईसीआईआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टटा स्टील टॉप गेनर में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *