यूपी में यास तूफान का कहर फिलहाल अभी थमा नहीं है। सोमवार को सुबह बादल घुमड़ने लगे। कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदला और घने काले बादल घिर आए। गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है । वहीं सुलतानपुर, अमेठी, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, अंबेडकरनगर में मौसम साफ है।
रविवार को सुबह बदली के बाद से पूरे दिन मौसम साफ रहने से लोग खुश थे। धूप भी काफ़ी तेज थी। बिजली आपूर्ति भी पटरी पर लौटने लगी थी। सोमवार को सुबह 9:55 बजे अचानक फिर मौसम बदलने लगा। जब तक लोग संभल पाते चक्रवाती आंधी चलने लगी। अंधेरा छा गया। इस दौरान चंद क्षणों के लिए जनजीवन ठहर सा गया। 15 मिनट तक तेज हवाओं के झोंकों के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। जो थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश में बदल गई। लगभग 20 मिनट तेज बारिश हुई।
रिमझिम बारिश का सिलसिला अभी जारी है। मौसम बदलने व जलभराव से लोग पहले से ही परेशान थे। इस बार अचानक मौसम में बदलाव से समस्याएं फिर बढ़ गई हैं। बिजली आपूर्ति फिर ठप हो गई है। दोपहर तक मौसम साफ होने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। आंधी से अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।