लखनऊ – वाराणसी समेत 14 शहरों में जल्द कार में बैठकर मिलेगी वैक्सीन लगवाने की सुविधा
लखनऊ। कार में बैठकर कोविड वैक्सीन लगवाने की सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसका एक प्रस्ताव तैयार किया है। नोएडा के डीएलएफ मॉल की तर्ज पर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, आगरा, मथुरा और सहारनपुर में भी कार में बैठकर कोविड वैक्सीन लगवाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए तैयार रणनीति के अनुसार चयनित शहरों के मॉल व प्रमुख व्यवसायिक स्थलों के अलावा शहर के कुछ अन्य प्रमुख स्थानों का चयन किया जाएगा नोएडा में मई के तीसरे सप्ताह में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा के सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में 45 साल और उससे ऊपर के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज कार में बैठकर लगवाने की सुविधा शुरू की थी, जिसके बेहतर परिणाम मिले। कार में बैठे वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों को पहले से Co-WIN पोर्टल पर स्लॉट बुक कराना होगा। जिनका पहले से स्लॉट बुक नहीं होगा, उन्हें यह सुविधा नहीं मिल सकेगी। वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक सभी कार सवार टीका लगवाने वालों का मॉनिटर किया जाएगा। इस दौरान अगर किसी को भी बेचैनी या अन्य किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं महसूस होगी तो वह अपनी कार का होर्न बजा कर तुरंत मेडिकल स्टॉफ को बुला सकते हैं। वैक्सीनेशन का समय सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक रखे जाने का प्रस्ताव है।