उत्तर प्रदेश में 31 मई तक कोरोना लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद लोग लखनऊ के चौक इलाके में लोग खरीददारी करने के लिए निकल पड़े। व्ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस को भी ताक पर रख दिया
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर कोरोना लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. इस बार आंशिक कोविड लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वही कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने के बाद से लोगों ने पूरे सप्ताह भर की खरीदारी कर डाली है. वहीं लखनऊ के चौक इलाकें में तो लोग शाम को खरीददारी करने के लिए निकल पड़े. वहीं लोगों ने इस दौरान यह भी कोरोना गाइडलाइंस का भी ध्यान नहीं दिया.
जानकरी के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगे इस कोरोना लॉकडाउन में पिछले लॉकडाउन की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी. साथ ही सरकार के निर्देशानुसार पहले की तरह ही आवश्यक वस्तओं की दुकानों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खोली जाएंगी. जिसमें दूध, दवा, सब्जी और किराना की दुकानें अपने समय के अनुसार खुलती रहेंगी. वहीं पिछली बार की कोरोना लॉकडाउन में जैसे शराब की दुकानें खोली जा रही थी वैसे ही इस बार भी उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुलने के आदेश है.
यूपी में पिछले 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 4,844 नए मरीज मिले है. वहीं 14,086 कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है. बात करे सक्रिय मामलों की तो यह घटकर 84,880 रह गई है. साथ ही पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में कुल 234 लोगों की मौते हुई है. वही रविवार को करीब 3 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है