लखनऊ ब्रेकिंग—
मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई को नौकरी का मामला–
नूतन ठाकुर ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखा,पत्र में EWS सर्टिफिकेट की जांच कराने की मांग,मंत्री के भाई डॉ अरुण द्विवेदी को नौकरी मिली,सिद्धार्थ विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी,जबकि पहले बनस्थली विद्यापीठ में प्रोफेसर थे,विद्यापीठ की वेबसाइट पर डॉ अरुण का नाम है,ऐसे में EWS सर्टिफिकेट मिलना जांच का विषय,सिद्धार्थ विवि के VC का बयान भी पत्र में लिखा,कुलपति को ये नहीं पता कि अरुण मंत्री का भाई।VC का कथन,शिक्षा मंत्री की चुप्पी संदिग्ध बताई,EWS सर्टिफिकेट,तथ्यों की गहन जांच की मांग की।