इटावा के P.G.I. सैफई, इटावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 वार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान P.G.I. के डायरेक्टर DM SSP इटावा एवं DM SSP मैनपुरी सहित समस्त उच्च अधिकारी मोजूद थे इसके अलावा मुख्यमंत्री को सैफई के पास दो गांव का भी निरीक्षण करेंगे एवं उन गांवों के नागरिकों के हाल चाल की जानकारी लेंगे दोनों जिले के DM SSP के सिर पर तलवार लटकी रहीं कहीं मुख्यमंत्री मैनपुरी की तरफ रुख ना कर दे या कहीं इटावा जिला अस्पताल की तरफ रुख ना कर दे इटावा से प्रेस रिपोर्टर प्रमोद गुप्ता