बच्चों हेतु 20 बेंड का एनआईसीयू का शीघ्र हो निर्माण : विधायक अमिताभ बाजपेई

कानपुर ब्रेकिंग

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों हेतु 20 बेंड का एनआईसीयू का शीघ्र हो निर्माण : विधायक अमिताभ बाजपेई_

कानपुर-आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई मंडलायुक्त कानपुर नगर से मिलकर अपनी विधानसभा स्थित एएचएम एवं डफरिन चिकित्सालय के अंदर जो बच्चों हेतु 20 शैय्या का एनआईसीयू अपने अनेक प्रयास से पास कराया था जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन धीरे कार्य के वजह से जनता को परेशानी ना उठानी पड़े उसे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने को कहा क्योंकि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है केपीएम अस्पताल में आईसीयू की मांग काफी समय से की है जो शासन स्तर पर लंबित है उसको आगे बढ़ाया जाये जिससे उसका कार्य जल्द हो उर्सला के आक्सीजन जनरेटर की देरी से शुरू होने जैसी घटना की पुनरावृति ना हो इस हेतु डफरिन के एनआईसीयू को अभी से उच्च स्तर पर देखे जाने की मांग की मंडलायुक्त ने सभी मुद्दों का संज्ञान लिया एवं तत्काल डायरेक्टर हेल्थ से बात की तथा जिलाधिकारी से आख्या मांगी एवं जल्द मीटिंग कर उस जगह का निरीक्षण कर कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया मौके पर महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *