लखनऊ-मृतक पार्थ श्रीवास्तव की बहन का बड़ा आरोप
पुष्पेंद्र और शैलजा मिलकर करते थे प्रताड़ित-शालिनी
प्रताड़ना से तंग आकर भाई ने आत्महत्या की-शालिनी
मरने से पहले व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा
पार्थ का फोन पुलिस के पास था- शालनी,
पुलिस बताए ट्वीट किसने डिलीट किया- शालिनी
पुलिस ने अबतक FIR तक नहीं लिखी- शालिनी
सुसाइड लेटर में 3 और नाम भी दर्ज
इन तीनों पर भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया
पार्थ के परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की
आरोपियों में से 2 मान्यता प्राप्त पत्रकार भी है,
फर्जी दस्तावेजों के सहारे इन्हें मान्यता दी गई
सीएम सोशल मीडिया टीम में बड़ा स्केंडल
सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी ने आत्महत्या की
सीएम को टैग करके लिखा ‘सुसाइड नहीं कत्ल है
मृतक के इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया