महाराष्ट्र
पुणे में ‘माई लैब’ ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट(कोविसेल्फ) बनाई है। लैब के निदेशक ने बताया, “यह रैपिड एंटीजन टेस्ट है। 15 मिनट में आपको नतीजा मिल जाएगा। ICMR ने कहा है कि अगर आपका यह एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव है तो आपको RT-PCR टेस्ट करवाने की ज़रूरत नहीं है।”