मुबंई हाई के पास ताउते तूफान में फंसा पी 305 जहाज डूबा – 300 से ज़्यादा लोग थे सवार

मुबंई हाई के पास ताउते तूफान में फंसा पी 305 जहाज अब से थोड़ी देर पहले समुद्र में डूब गया । इस जहाज़ में 300 से ज़्यादा लोग सवार थे ।

जिसमें से 146 लोग बचाए गए हैं जबकि 176 लोग अभी भी लापता हैं।

खराब मौसम व ताउते तूफान के चलते समुद्र में फंसे इस जहाज से लोगों को बचाने के लिए कल रात से भारतीय सेना के हेलीकाप्टर व अन्य एजेंसी के कर्मी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए थे ।

आईएनएस कोच्चि, आईएनएस कोलकाता एवं आईएनएस तलवार व वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर एवं पुलिस/एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है ।

बचाव कार्य में खराब मौसम आड़े आ रहा है।

इस बीच एक अन्य छोटे जहाज के भी समुद्र में डूबने की खबर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *