अत्यंत उपयोगी मैसेज, अवश्य पढ़ें
कोविड के लक्षण वाले मरीजों को यदि चिकित्सक की लिखी दवाएं बाजार में नहीं मिल रही हैं तो परेशान न हों। फार्मेसिस्ट से उन दवाओं के विकल्प मांगे। कोविड से बचाव के लिए जरूरी दवाएं और उनके विकल्प बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। केवल कुछ ब्रांड्स की मांग अधिक होने के कारण उनकी कमी है, दवाओं की कमी नहीं है (ब्रांड के पीछे भागने की जरूरत नहीं है)।
कोविड लक्षण वाले मरीजों की अधिकता देखते हुए प्रदेश के कुछ बड़े चिकित्सकों ने एक नुस्खा सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस नुस्खे के अनुसार मरीज को फैबीफ्लू-200, आइवरमेक्टिन, एजिथ्रोमाइसिन, डॉक्सीसाइक्लिन, डोलो 650, लिम्सी 500, जिंकोविट, डी3 या कैल्सीफैरॉल सैशे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। शहर के एक वरिष्ठ फिजिशियन का कहना है कि ब्रांड नेम के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। अलग-अलग ब्रांड की दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं। सब फायदा करती हैं। जेनरिक दवाएं भी उपलब्ध हैं। एक ब्रांड की दवा लेने से दिक्कत बढ़ती है। दवाओं की उपलब्धता कम हो जाती है।
प्रस्तुत है दवाएं और उनके प्रमुख विकल्प-
एजिथ्रोमाइसिन- यह दवा बाजार में एजी, एजीसिप एजोपेट 500, एजेक्स, मोजिल, आजाद, एजिलैब, जीथ्रोम आदि नाम से मौजूद हैं। इनमें से कोई भी गोली इस्तेमाल की जा सकती है।
डोलो 650- इसका फार्मूला पैरासिटामॉल 650 mg है। यह बाजार में कॉलपोल, क्रोसिन, पैसिमोल, पीयूसी, पैराग्रेट, एक्सटी पैरा, पायराकेम, वेलसेट आदि नामों से आती है। बाजार में इस दवा के 511 विकल्प मौजूद हैं।
जिंकोविट- इसका फार्मूला विटामिन बी.कॉंम्प्लेक्स और जिंक है। बाजार में इसके विकल्प के रूप में जिंकोनिया, एटूजेड, सुप्राडाइन, बीको जिंक जी, एटूजे गोल्ड, जिंकोलैक, बीकॉसूल जेड, कोबाडेक्स जेड आदि विकल्प मौजूद हैं।
लिम्सी 500- यह विटामिन सी की गोली है। बाजार में यह सिलिन 500, बीटाक्योर सी प्लस, आदि नामों से उपलब्ध हैं
इसके अलावा अत्यंत फायदेमंद और कारागार झेड सी शुगर फ्री पाउडर भी उपलब्ध है। जो कि 100 ग्राम जार पेकिंग में उपलब्ध है। इसके जार में दी गई चम्मच की आधी चम्मच दिन में सिर्फ एक बार 200 एम एल पानी मे खाना खाने के पश्चात लेना है। इस आधी चम्मच में आपको 2 ग्राम विटामिन सी और 50 मिलीग्राम झींक भी मिल जाएगा। यह फूल थेरपेटिक डोस है एवं महामारी से लड़ने हेतु सबसे सक्षम और किफायती ढाल है। यह एक 100ग्राम का जार में 2.5 ग्राम (आधी चम्मच) के 40 डोज़ मिलते है और प्रति डोज़ कीमत मात्र 15 रुपये आती है। मतलब सबसे ज्यादा विटामिन सी और झींक भी किफायती भी शुगर फ्री भी।
कैल्सीरॉल- यह विटामिन डी3 है। बाजार में इसके विकल्प के रूप में डी3, अपराइज डी, टायो 60, डी राइज 60, आर्किटाल नैनो लिक्विड, विटानोवा डी3 आदि मौजूद हैं।
डॉक्सी 100- इसका फॉर्मूला डॉक्सी साइक्लिन है। यह बाजार में डॉक्सी1 एल, डॉक्स्ट एसएल, माइक्रोडॉक्स, डॉक्सीपाल, रेवीडॉक्स एलबी, डॉक्सी श्योर, लेंटेक्लिन एलबी, रेस्पीलेक्स, बायोडेक्सी एली सहित 46 वैकल्पिक नाम से मौजूद है।
आइवरमेक्टिन- बाजार में इस दवा के 59 विकल्प मौजूद हैं। इनमें प्रमुख आइवरट्रीट, स्कैविस्टा, वरमैक्ट, आइवेल, आइवरकेम, मेक्टिन, नेक्टोल आदि हैं।
अभी रिसर्च से यह ज्ञात हुआ है कि कोविड के उपचार के दौरान और बाद में करीब एक महीने तक एमिनो एसिड जिसमे मुख्यतः एल ग्लूटामिन और एल आर्जिनिन हो ऐसे सप्लीमेंट लेना लाभकर रहता है। ऐसे कई अच्छे ब्रांड जिनमे प्रमुखतः अमिनोमिल टेबलेट, ग्लुटाकेप कैप्सूल आदि कम से कम एक प्रतिदिन भोजन के बाद लेना लाभकारी सिद्ध हुआ है। इससे रिकवरी तेज होती है और कमजोरी भी नही आती।
फेबीफ्लू- इसका फॉर्मूला फेवीपिराविर है। बाजार में यह दवा, फ़्लू गार्ड, आराफ्लू, फेवीगेनो, सिप्लेंजा, कोविहाल्ट, सिपविर, फॉयविर, फेवेंजा आदि नाम से उपलब्ध है। इस दवा के बाजार में 15 विकल्प मौजूद हैं।
❤💛⚪💚🖤
🙏 स्वस्थ्य रहें। सुरक्षित रहें। 🙏