केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हषर्वर्धन, केन्द्रीय मंत्री ने बताया की अब कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए तीन से चार महीने का इंतजार करना पड़ेगा.
कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड की दूसरी डोज अब चार महीने बाद लगेगी, नए निर्देश जारी
लखनऊ: गुरुवार को वैक्सीनेशन की पॉलिसी में बदलाव किया गया इसकी आधिकारिक घोषणा केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हषर्वर्धन, केन्द्रीय मंत्री ने बताया की अब कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए तीन से चार महीने का इंतजार करना पड़ेगा. उसके बाद से ही दूसरी डोज के इंतजार लोगों की चिंताएं बढ़ गई है. शुरुआत में कोविशील्ड लेने वाले लोगों को 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जा रही थी.
मगर करीब एक डेढ़ माह बाद इसे छह से आठ हफ्ते कर दिया गया था. अब वैक्सीन की किल्लत के बीच दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते के बीच दिए जाने का गाइडलाइन जारी हुआ है. इस फैसले को वैक्सीन की मौजूदा किल्लतों को दूर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि सरकार इसे देरी से दूसरी डोज लेने पर एंटीबॉडी ज्यादा मजबूती से बनने का तर्क दे रही है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब तक करीब 6.75 लाख लोगों को पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसमें साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को कोविशील्ड दी गई है. करीब दो हफ्ते से राजधानी के निजी अस्पतालों व अधिकांश सीएचसी-पीएचसी पर वैक्सीनेशन बंद हो जाने से अचानक सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, लोहिया, बीआरडी, आरएलबी जैसे केंद्रों पर दूसरी डोज लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी थी.
इस दौरान अक्सर रोजाना कई केंद्रों पर मारामारी की स्थिति पैदा हो रही थी. लोग एक केंद्र से दूसरे केंद्र पर दूसरी डोज पाने के लिए भटक रहे थे. इस परेशानी को दूर करने के बजाए नए निर्देश में दूसरी डोज के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया. इससे लोगों को दूसरी डोज मिलनी मुश्किल हो गई. अब नए निर्देश के बाद दूसरी डोज वालों की मुश्किलें और बढ़ेंगी.