लखनऊ में थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन ने ऑटो एम्बुलेंस शुरू किया
कोविड मरीजों के लिए फ्री सेवा की शुरुआत
स्प्रेड स्माइल संस्था से मिलकर शुरू हुआ ऑटो एम्बुलेंस
ऑटो में आक्सीजन, पीपीई किट में ड्राइवर, सेनीटाइज़र और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन की सुविधा मौजूद
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ऑटो एम्बुलेंस मंगाई जा सकती है
एम्बुलेंस की कमी और मनमाने किराए को देखते हुए फ्री ऑटो एम्बुलेंस शुरू किया गया।
कोविड महामारी को देखते हुए स्प्रेड स्माइल संस्था ने लखनऊ ऑटो थ्री व्हीलर संघ के सहयोग से कोविड मरीजों के लिए फ्री ऑटो सेवा की आज शुरआत की है।
संस्था का मकसद है कि कोविड मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा निशुल्क मिले। ऑटो पर आने वाले खर्चे को स्प्रेड स्माइल संस्था जन सहयोग से वहन कर रही है.
ऑटो ड्राइवर को उनकी सुरक्षा के लिए मास्क, हेड गियर, पीपीई किट, सैनिटाइजर, ग्लव्स भी प्रदान किये गए हैं। इसमें ऑक्सीजन सिलिंडर, रेगुलेटर और flowmeter की भी सुविधा रखी गयी है, जो रोगी के परिजन इस्तेमाल कर सकते हैं.
संस्था ने लार्ट्स के सहयोग से तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं:
जिसको भी फ्री ऑटो सेवा की आवश्यकता हो वो इन नंबरों — 7307574739, 9956899866और 9415756308 पर कॉल करके सेवा को निःशुल्क ले सकते है।
यह सेवा लखनऊ वासियों के लिए निःशुल्क है।
स्वाति श्रीवास्तव
सचिव
स्प्रेड स्माइल
9453491698
पंकज दीक्षित
LARTS अध्यक्ष
9415756308