कोरोना कर्फ्यू के बीच शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़- कोविड-19 के नियमों की उड़ीं धज्जियां

अलीगढ़ में कोरोना कर्फ्यू के बीच मंगलवार को शराब दुकानों को तीन घंटे खोले जाने की छूट दी गई। सुबह 10 बजे दुकानें खुलने से पहले ही ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। दुकान खुलने के बाद कुछ देर के लिए दो गज की दूरी के साथ ग्राहक खड़े दिखाई दिए। जैसे-जैसे बंद होने का समय नजदीक आने लगा कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़नी शुरू हो गईं।

देशी, विदेशी शराब व बीयर दुकानों की दुकानों ग्राहकों की भीड़ ऐसे उमड़ी जैसे आज के बाद शराब-बीयर मिलनी ही नहीं है। समद रोड, रामघाट रोड, श्याम नगर सहित तमाम दुकानों पर लोग थैले लेकर पहुंचे। मनचाहा ब्रांड नहीं मिलने पर जो भी ब्रांड मिला। उसकी बोतल, हाफ, क्वार्टर ग्राहकों ने खरीद लिए।

जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने बताया कि सभी लाइसेंसियों को 10 से एक बजे तक तीन घंटे दुकानें खोलने की छूट दी गई है। इस अवधि में कोविड-19 के नियमों के तहत ही बिक्री होगी। अगर कहीं पर भी इसका उल्लंघन होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *