कोरोना संकट के बीच दिल्ली के अस्पताल में बढ़ रहे म्यूकोरमाइकोसिस के मामले

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा किया है कि कोविड-19 संक्रमण के बीच कई लोगों में ऐसा दुर्लभ और जानलेवा फंगल इंफेक्शन पाया जा रहा है, जिसके चलते लोगों की आंखों की रोशनी जा सकती है।

अस्पताल के डॉक्टर कोविड-19 से उत्पन्न म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के मामलों में वृद्धि देख रहे हैं। अस्पताल के एक बयान में यह जानकारी दी गई है। म्यूकोरमाइकोसिस कोविड-19 से होने वाला एक फंगल संक्रमण है। इस बीमारी में रोगियों की आंखों की रोशनी जाने और जबड़े तथा नाक की हड्डी गलने का खतरा रहता है।

सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ नाक कान गला (ईएनटी) सर्जन डॉक्टर मनीष मुंजाल ने कहा कि हम कोविड-19 से होने वाले इस खतरनाक फंगल संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि देख रहे हैं। बीते दो दिन में हमने म्यूकोरमाइसिस से पीड़ित छह रोगियों को भर्ती किया है। बीते साल इस घातक संक्रमण में मृत्यु दर काफी अधिक रही थी और इससे पीड़ित कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी तथा नाक और जबड़े की हड्डी गल गई थी।

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से एक दिन में 335 लोगों की मौत हो गई और 19,133 नए मामले आए। दिल्ली में 18 अप्रैल के बाद से पहली बार कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की दर 25 प्रतिशत से कम रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है कि संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की दर 24.29 प्रतिशत है जो 16 अप्रैल के बादे से सबसे कम है, जबकि संक्रमण की दर 19.7 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 17 अप्रैल को संक्रमण की दर 24.6 प्रतिशत थी। वहीं, 22 अप्रैल को संक्रमण की दर 36.2 प्रतिशत दर्ज की गई जो अभी तक सर्वाधिक है। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से 311 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को 338 और सोमवार को 448 लोगों की मौत हुई जो एक दिन में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है। रविवार को 407, पिछले हफ्ते शनिवार को 412, शुक्रवार को 375, गुरुवार को 395 और बुधवार को 368 लोगों ने जान गंवाई।

दिल्ली में महामारी के अब तक 12,73,035 मामले दर्ज किए गए है जिनमें 11.64 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 18,398 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में बुधवार को 20,960 मामले, मंगलवार को 19,953 मामले, सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, पिछले हफ्ते शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, गुरुवार को 24,235 और बुधवार को 25,986 मामले आए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *