दिल्ली वासियों को हफ्ते भर तेज गर्मी से मिलेगी राहत, तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

राजधानी दिल्ली के लोगों को सप्ताह भर तेज गर्मी से राहत रहेगी। इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और तेज हवा के साथ बीच-बीच में छींटे पड़ने की संभावना है। इसके चलते अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है।

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकला रहा। हालांकि, दिन के समय आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने के आसार हैं। गुरुवार और शुक्रवार के दिन तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके चलते लोगों को फिलहाल तेज गर्मी से निजात मिलती रहेगी।

वहीं, तेज हवाओं के चलते लोगों को प्रदूषण से भी खासी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 174 के अंक पर यानी मध्यम श्रेणी में रहा। सफर का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में हवा का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा। उत्तर भारत के मैदानों में खेतों में लगाई जाने वाली आग की घटनाओं में भी कमी आई है। सफर के मुताबिक बीते चौबीस घंटों के दौरान आग की 700 के लगभग घटनाएं दर्ज की गई हैं। दो दिन पहले इस तरह की 1500 घटनाएं दर्ज की गई थीं। आग की घटनाओं में कमी होने और हवा की दिशा अलग होने के चलते फिलहाल धुएं से भी दिल्ली की हवा को राहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *