IPL 2021: ऑरेंज कैप पर फिर से शिखर धवन का कब्जा – क्रिस मौरिस ने किया पर्पल कैप का दावा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अभी तक कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो रहे शिखर धवन एक बार फिर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे निकल गए हैं। शिखर धवन ने नॉटआउट 69 रनों की पारी खेली और इस पारी के बाद एक बार फिर ऑरेंज कैप उनके सिर सज गई है। धवन के खाते में कुल 380 रन हो चुके हैं। उन्होंने इस तरह से पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है। राहुल अपेंडिक्स के दर्द के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए, और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेल सके। उनकी जगह मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की और नॉटआउट 99 रन बनाए, हालांकि वह अभी भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल टॉप-5 दावेदारों में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ी का नामटीमरन
1शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स380
2लोकेश राहुलपंजाब किंग्स331
3फैफ डु प्लेसीचेन्नई सुपरकिंग्स320
4पृथ्वी शॉदिल्ली कैपिटल्स308
5संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्स277

पर्पल कैप की बात करें, तो इस लिस्ट में हर्षल पटेल अभी भी सबसे आगे हैं। क्रिस मौरिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लेकर इस लिस्ट में अपनी जगह मजबूत की है। मौरिस अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

रैंकखिलाड़ी का नामटीमविकेट
1हर्षल पटेलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर17
2आवेश खानदिल्ली कैपिटल्स14
3क्रिस मौरिसराजस्थान रॉयल्स14
4राहुल चाहरमुंबई इंडियंस11
5राशिद खानसनराइजर्स हैदराबाद10

पहले मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाए। जोस बटलर ने शानदार 124 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 48 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस मैच में डेविड वॉर्नर को खेलने का मौका नहीं मिला। इस मैच से पहले ही वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई थी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और राजस्थान रॉयल्स ने 55 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

दूसरे मैच में पंजाब किंग्स भी अपने रेगुलर कप्तान के बिना खेलने उतरी। केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल ने कप्तानी संभाली और 58 गेंद पर 99 रनों की शानदार पारी भी खेली। दूसरे छोर से हालांकि उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला और पूरी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 166 रन ही बना सकी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.4 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच सात विकेट से अपने नाम किया। शिखर धवन ने नॉटआउट 69 रनों की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *