CSK के खिलाफ जीत से मुंबई इंडियंस को 2 प्वॉइंट्स का फायदा, CSK टॉप पर बरकरार

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराकर इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की। टीम की इस जीत के हीरो वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड रहे, जिन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच मुंबई की झोली में डाल दिया। उनकी इस पारी के बदौलत मुंबई ने पहली बार 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। पोलार्ड को उनकी इस मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस जीत के साथ मुंबई को 2 अहम प्वॉइंट्स मिले लेकिन टीम पहले की तरह की अब भी आईपीएल के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर स्थित है।

आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीममैच खेलजीतेहारेटाईनो रिजल्टरनरेटप्वॉइंट्स
चेन्नई सुपर किंग्स75200+1.26310
दिल्ली कैपिटल्स75200+0.46610
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर75200-0.17110
मुंबई इंडियंस74300+0.0628
पंजाब किंग्स73400-0.2646
कोलकाता नाइट राइडर्स72500-0.4944
राजस्थान रॉयल्स62400-0.6904
सनराइजर्स हैदराबाद61500-0.2642

इसके अलावा इस मैच में हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति भी पहले की ही तरह ही है और टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं, जिनके चेन्नई की तरह ही 10-10 प्वॉइंट्स है, लेकिन नेट रनरेट में चेन्नई का पलड़ा दोनों टीमों से भारी है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने धुआंधार फिफ्टी जड़ी। मिडिल ऑर्डर बैट्समैन अंबाती रायुडू ने 27 गेंदों में नाबाद) 72 रन ठोके। उनके अलावा मोईन अली (56) और फाफ डुप्लेसी (50) ने भी बड़ा योगदान दिया। मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की ओर से बेहतरीन शुरुआत हासिल की। फिर बीच में टीम ने लगातार 3 विकेट गंवाए। यहां से पोलार्ड ने तूफानी पारी खेलते हुए सीजन का सबसे तेज अर्धशतक(17 गेंद) ठोका और टीम को जीत दिलाई। पोलार्ड 34 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की तरफ से सैम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *