जीत के साथ टॉप पर चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर दूसरे नंबर पर फिसला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अभी तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं। बुधवार (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें सीएसके ने आसानी से सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा सीएसके ने 18.3 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर कर लिया। सीएसके की टीम ने पहले मैच में मिली करारी हार के बाद मुड़कर नहीं देखा और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जादू एक बार फिर चल रहा है और इसका फायदा भी सीएसके को जमकर मिल रहा है। 

वॉर्नर ने हासिल किया खास मुकाम, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

यहां देखें आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीममैच खेलजीतेहारेटाईनो रिजल्टरनरेटप्वॉइंट्स
चेन्नई सुपर किंग्स65100+1.47510
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर65100+0.08910
दिल्ली कैपिटल्स64200+0.2698
मुंबई इंडियंस52300-0.0324
कोलकाता नाइट राइडर्स62400-0.3054
पंजाब किंग्स62400-0.6084
राजस्थान रॉयल्स52300-0.6814
सनराइजर्स हैदराबाद61500-0.2642

IPL 2021: हैदराबाद को हराकर चेन्नई ने लगाया जीत का ‘पंच’

आईपीएल प्वॉइंट टेबल में पिछले कुछ दिनों से आरसीबी और सीएसके के बीच टॉप पोजिशन को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सीएसके की टीम नेट रनरेट के मामले में फिलहाल आरसीबी से काफी आगे है। आरसीबी और सीएसके दोनों ने अभी तक छह-छह मैच खेले हैं, जिसमें महज एक मैच में हार झेली है। सीएसके को अपने ओपनिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था, जबकि आरसीबी को सीएसके ने हराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *