इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में आज पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही है और टीम ने कप्तान केएल राहुल का विकेट गंवा दिया है। इस समय क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर है। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने बॉलिंग की शुरुआत की।
LIVE SCORECARD देखने के लिए यहां CLICK करें
LIVE UPDATES-
3:58 PM: पंजाब की पारी के पावरप्ले के ओवर खत्म हो गए हैं। पंजाब ने इन 6 ओवरों में एक विकेट खोकर 32 रन बनाए। टीम की तरफ से इस समय मयंक 21 और गेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
3:45 PM: हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल को पवेलियन भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई है। राहुल अपनी पारी में 6 गेंदों पर 4 रन ही बना सके।
3:30 PM: पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो गई है और इस समय कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर है।
3:08 PM: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल(कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फेबियन एलेन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
3:00 PM: इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।