IPL 2021:टीम बेशक CSK से हारी, लेकिन चेतन सकारिया ने टॉप 5 में बनायीं जगह

मोईन अली और रविंद्र जडेजा के फिरकी के जादू से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया। सुपर किंग्स से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई रॉयल्स की टीम मोईन (सात रन पर तीन विकेट) और जडेजा (28 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के अलावा सैम करन (24 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। इस मैच में बेशक राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

सकारिया इस मैच में राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 36 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। खास बात यह है कि उनके इन विकेट में सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके साथ ही सकारिया आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम कुल 6 विकेट दर्ज हैं। यह तीन मैचों में दूसरा मौका है, जब सकारिया ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों को प्रभावित किया है।  

आईपीएल 2021 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

रैंकखिलाड़ी का नामटीमविकेट
1हर्षल पटेलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर9
2राहुल चाहरमुंबई इंडियंस7
3आवेश खानदिल्ली कैपिटल्स6
4ट्रेंट बोल्टमुंबई इंडियंस6
5चेतन सकारियाराजस्थान रॉयल्स6

राजस्थान के खिलाफ धोनी ने लगाई डाइव, फैन्स को याद आया 2019 वर्ल्ड

पर्पल कैप के बाद बात करें ऑरेंज कैप की तो यहां दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीन मैचों में 186 रन बनाकर सबसे ऊपर चल रहे हैं। धवन ने पिछले मैच में शानदार 92 रनों की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल से ऑरेंज कैप छीनी थी, जिनके नाम 176 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जिनके नाम 157 रन दर्ज हैं। टॉप 5 बल्लेबाजों में केकेआर के नीतीश राणा और आरसीबी के एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं, जिन्होंने क्रमश: 155 और 125 रन बनाए हैं। 

आईपीएल 2021 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ी का नामटीमरन
1शिखर धवनदिल्ली कैपिटल्स186
2ग्लेन मैक्सवेलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर176
3लोकेश राहुलपंजाब किंग्स157
4नीतीश राणाकोलकाता नाइट राइडर्स155
5एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर125

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *