राजधानी लखनऊ
करोना महामारी के मद्देनजर जोन 3 कर रहा खानापूर्ति
नगर निगम जोन 3 ने सड़को व गलियो में सेनिटाइज,का दायित्व निभाने में कर रहा लिपापोती
खदरा,सीतापुर रोड,निराला नगर,कदम रसूल,भाँडो मोहल्ला छेत्र में मात्र 100 मीटर सेनिटाइज के बाद सिर्फ सेनिटाइज़ टेंक गाड़ी खाली गुमाई जा रही है
सड़कों के साथ साथ गलियों में भी सेनिटाइज, करने के जोनल अधिकारी जोन 3 का आदेश किन्तु सेनिटाइजर करने लिए मौजूद सुपरवाइजर विजय बाल्मीकि कहना है कि विभाग में नही है सेनिटाइजर जब होगा तो किया गायेगा
जोनल अधिकारी से बात करने पर दिया सिर्फ आश्वासन
जबकि हकीकत यह है कि खाली सेनिटाइजर टैंक सड़को पर गुमाया जा रहा है