क्रिकेट के विवाद में बैट मार कर 16 वर्षीय किशोर की हत्या
उन्नाव
उन्नाव जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सालेह नगर करौंदी गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक किशोर ने साथी युवक की गर्दन पर बैट से प्रहार कर दिया जिस से उसकी मौत हो गयी .
पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है.
इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि साल्हेनगर करौंदी निवासी कक्षा 10 का छात्र अजीत (16) बुधवार शाम गांव के बाहर मैदान में अन्य साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था. खेल के दौरान साथ खेल रहा गांव का ही निवासी 14 वर्षीय किशोर आउट हो गया. उसका तर्क था कि वह आउट नहीं हुआ है. इस पर अजीत ने किशोर को एक थप्पड़ मार दिया. इससे गुस्साए किशोर ने अजीत की गर्दन पर बैट मार दिया और अजीत बेहोश होकर नीचे गिर गया. परिजन उसे सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अजीत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका 16 वर्षीय बेटा अजीत दोपहर को गांव के किनारे बने तालाब के पास क्रिकेट खेल रहा था. खेल के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात बढ़ गई. इसी दौरान गोलू ने अजीत के गर्दन पर बैट से जोरदार प्रहार कर दिया और अजीत मौके पर ही छटपटा कर गिर गया. मौके पर मौजूद बच्चों ने घटना जानकारी घर पर दी. फिर हम लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सीएचसी ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था.