लखनऊ
मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक के साले पर आरोप, अमन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप, फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों के लेन-देन का आरोप लगा, सभी कंपनी पर एक ही पता करा रखा है रजिस्टर्ड,वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी ने CBI निदेशक को लिखा पत्र, अमन सिंह की कंपनियों की जांच कराने की मांग की है