अनुष्का शर्मा डिलीवरी के बाद काम पर लौट चुकी हैं। बीते कुछ दिनों से करीना कपूर को शूटिंग के सिलसिले में बाहर देखा जा रहा है। दोनों एक्ट्रेस हाल ही में मां बनी हैं। अनुष्का ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स थीं कि वह मई में काम पर वापसी करेंगी लेकिन पहले ही शूट के लिए दिखाई दीं। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुष्का सुपरफिट दिखाई दे रही हैं।
वायरल हो रहीं अनुष्का की तस्वीरें
अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के दौरान कहा था कि वह काम और फैमिली के बीच बैलेंस बनाकर चलेंगी। बच्ची के जन्म के बाद करीब 2 महीने रेस्ट करके अनुष्का अब अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर लौट चुकी हैं। अनुष्का की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वह एंडोर्समेंट शूट के लिए काम पर लौटी हैं। अनुष्का की तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने डिलीवरी के दो महीने बाद उनके सुपरफिट होने की तारीफ की वहीं कुछ बेटी को छोड़ पर काम पर लौटने पर क्रिटिसाइज कर रहे हैं।