स्टेट कैडर के 4 आईजी हटाए गए – पुलिस के स्टेट कैडर के अफसरों में असंतोष

लखनऊ: पुलिस के स्टेट कैडर के अफसरों में असंतोष

स्टेट कैडर के 4 आईजी हटाए गए हैं

रिटायरमेंट के ठीक पहले हटाए जाने पर असंतोष

स्टेट कैडर ने इसे अपमानजनक माना

कुछ ही महीने में रिटायर होने वाले थे चारों आईजी

सुभाष बघेल आईजी झांसी पद से हटाए गए

राजेश पांडेय बरेली से हटाए गए हैं

पीयूष श्रीवास्तव आईजी मिर्जापुर से हटाए गए

श्रीपर्णा गांगुली को नोएडा से हटा दिया गया

इन सभी को लखनऊ में साइड पोस्टिंग दी गई

35 साल स्टेट की सेवा करके आईजी पद पर पहुंचे थे

स्टेट कैडर के ये चारों वरिष्ठतम अफसर हैं।

पीपीएस एसोसिएशन सीएम को पत्र लिखेगा-सूत्र

अपमानजनक तरीके से हटाए जाने का विरोध करेगा-सूत्र

35 साल की बेदाग सेवा पर असम्मानजनक विदाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *