यूपी बोर्ड की इंटर रसायन विज्ञान की परीक्षा 4 मई को प्रस्तावित है। बोर्ड के विशेषज्ञ जो प्रश्नपत्र बना रहे हैं, उसमें 70 नंबर के पेपर में सिर्फ 20 अंकों के सवाल दीर्घ उत्तरीय होंगे। 50 नंबर के सवाल बहुविकल्पीय, अति लघु एवं लघु उत्तरीय सवाल होंगे। साफ है कि विषय पर बहुत अच्छी पकड़ न भी हो तो छोटे-छोटे सवाल सफलता की सीढ़ी बन सकते हैं। 21 नंबर के सवाल सरल व 35 अंक के प्रश्न सामान्य स्तर के रहेंगे। सिर्फ 14 नंबर के सवाल ही उच्च कठिनाई के स्तर के होंगे।
डॉ. आरडी शुक्ला (राज्यपाल से पुरस्कृत रसायन विज्ञान विषय के शिक्षक) ने कहा, ‘इस बार कोरोना के कारण पढ़ाई बाधित रही लेकिन घबराने की बात नहीं है। फिलहाल नए टॉपिक पढ़ने की बजाय पुराने पढ़े कोर्स को अच्छी तरह तैयार करें। समीकरणों को लिखकर याद करें तो अधिक समय तक दिमाग में रहेगा।’
जरूरी टिप्स
1. पूरा प्रश्नपत्र छोटे-छोटे प्रश्नों पर आधारित है। अत: निबंधात्मक टाइप के प्रश्नों को पढ़ने से बचें। छोटे-छोटे प्रश्न याद करने में भी सुविधाजनक होते हैं।
2. अति लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लगभग 10 से 20 शब्दों में एवं लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर 30 से 40 शब्दों में दें।
3. रासायनिक बलगतिकी एवं वैद्युत रसायन अध्याय से आंकिक प्रश्न पूछे जा सकते हैं। प्रश्नों को हल करने से पहले प्रयोग किए जाने वाले सूत्र एवं प्रतीकों
का अर्थ लिखिए तथा उत्तर में इकाई अवश्य लिखें।
4. चार प्रश्न दीर्घ उत्तरीय हैं। पी ब्लाक तत्व और जैव अणु, किसी यौगिक के निर्माण की प्रयोगशाला विधि का सचित्र वर्णन आदि महत्वपूर्ण हो सकते हैं।5. आंकिक प्रश्न विलयन, विद्युत रसायन एवं रासायनिक बलगतिकी पाठों से पूछे जाएंगे इसलिए इन पाठों के आंकिक प्रश्नों को तैयार कर लें।
6. ऐल्डिहाइड कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल पाठ के प्रमुख यौगिकों के निर्माण की विधियां व रासायनिक गुणों को अच्छी तरह पढ़ लें। प्रयोगशाला विधि का नामांकित चित्र भी बनाकर देख लें।
7. इस प्रश्नपत्र में ज्यादा अंक रासायनिक अभिक्रियाओं पर है। अत: अभिक्रियाओं को बार-बार दोहराते रहें तथा अधिक से अधिक लिख कर याद करें तो दिमाग में रहेगा।
8. रासायनिक समीकरण लिखते समय ताप, दाब, उत्प्रेरक, वर्धक आदि का उल्लेख अवश्य करें।
9. उत्तर संक्षिप्त किन्तु तथ्यात्मक हों।