भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में भारत और इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को चोट लगी। इस वजह से ये खिलाड़ी सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। इसके साथ ही 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में ये खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी के लिए शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और सैम बिलिंग्स पहले वनडे मैच में चोटिल हुए। बीसीसीआई के
सूत्रों से खबर आ रही है कि अय्यर बाकी दो वनडे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और साथ ही मैं अपनी फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल सकते हैं। बेयरेस्टो के स्ट्रोक को रोकने के दौरान उनके बाएं कंधे पर चोट आई है। स्पोर्ट्स मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि यदि स्कैन में गड़बड़ आती है तो उन्हें दो से तीन हफ्ते ठीक होने में लगेंगे।
अगर अय्यर आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए इम मैचों में कप्तानी करेंगे। हालांकि फ्रेंचाइजी के पास शिखर धवन और स्टीव स्मिथ में कप्तानी के अन्य विकल्प भी हैं, जिन्हें ऑक्सन पूल से चुना गया था। यूएई में अय्यर की अनुपस्थिति में धवन कप्तान बने थे, जब पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। रोहित शर्मा की दाहिनी कोहनी पर मार्क वुड की गेंद लगी थी। हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है। आईपीएल में शुरू से ही खेल सकते हैं। अगले दो वनडे में उनको लेकर रिस्क नहीं लेगी, ऐसे में धवन के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
दूसरे वनडे मैच से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, इयोन मोर्गन और सैम बिलिंग्स के खेलने पर सस्पेंस
कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने कप्तान मॉर्गन की उपलब्धता के बारे में चिंतित होगा। फील्डिंग के दौरान उनके दाएं हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर में चोट लगी। वो टांके लगाकर बल्लेबाजी करने आए। सैम बिलिंग्स कोफील्डिंग के दौरान कॉलर बोन जोइंट में चोट लगी है। शिखर धवन ने डीप स्क्वायर बाउंड्री की ओर एक करारा शॉट खेला। सैम बिलिंग्स ने डाइव लगाकर गेंद रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान उनको ये चोट लगी। सैम बिलिंग्स भी चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने आए।