इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 9 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के साथ ही आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज हो जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच मुंबई में ही खेला जाना है। सीएसके को इस बार अपने सभी लीग मैच मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में खेले जाने हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस बार आईपीएल के मैच के लिए कम वेन्यू ही रखे गए हैं। सीएसके कैंप से जुड़ने के लिए सुरेश रैना मुंबई पहुंच गए हैं। रैना पिछले सीजन में नहीं खेल सके थे और उन्होंने दुबई पहुंचने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।
रैना के दुबई से लौटने के बाद काफी बवाल भी हुआ था, ऐसा माना जा रहा था कि सीएसके उन्हें इस साल रिलीज कर सकता है, लेकिन फ्रेंचाइजी टीम और रैना के बीच सबकुछ ठीक हो गया और रैना सीएसके से जुड़ने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। रैना 6 दिन के क्वारंटाइन के बाद टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। सीएसके ने अपना ट्रेनिंग कैंप बाकी टीमों की अपेक्षा थोड़ा पहले शुरू कर दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4 मार्च को चेन्नई पहुंचे और सीएसके टीम से जुड़े। सीएसके ने अपना ट्रेनिंग कैंप 10 मार्च के करीब शुरू किया। पिछला सीजन सीएसके के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इस सीजन में टीम के साथ मोईन अली, चेतेश्वर पुजारा, कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं।