नर्वदेश्वर डिग्री कॉलेज में बीए में प्रवेश प्रारंभ
लखनऊ। नर्वदेश्वर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2021-22 से लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में स्थित नर्वदेश्वर डिग्री कॉलेज में बीए में भी प्रवेश आरम्भ कर दिया गया है। इसमें गृह विज्ञान, अर्थशास्त, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी विषयों में स्नातक की शिक्षा दी जाएगी। जो भी छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु इच्छुक हों, वह संपर्क कर सकते हैं।
नर्वदेश्वर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस कॉलेज में पूर्व से ही बीकॉम एवं बीबीए की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उसमें भी प्रवेश प्रारम्भ है।