सीएम योगी ने बांदा में कहा, परिवारवाद और वंशवाद वालों ने विकास के बजाय भरीं अपनी जेबें
बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में आयोजित कार्यक्रम के मंच से नाम लिए बगैर कहा, परिवारवाद और वंशवाद वालों ने जमकर लूट मचाई और बुंदेलखंड के विकास की बजाए अपनी जेबें भरते रहे। बुंदेलखंड के लोगों ने हमेशा खुद को ठगा महसूस किया। चार सालों के अंदर विकास की बयार बह चली है, हर क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब एक बजे जीआइसी मैदान पर बांदा में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 27 का शिलान्यास तथा हमीरपुर में 61 का लोकार्पण 20 का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले महाशिवरात्रि की बधाई दी और सभी की खुशहाली की कामना की। साथ ही उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं कल से बुंदेलखंड में हूं, पांच छह महीने पहले चित्रकूट के पास आया था और करीब जून 2020 में बुंदेलखंड के पाइप पेयजल योजना के शुभारंभ पर झांसी आया था।