उत्तर प्रदेश समाज कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रमुख सचिव के तबादले की मांग को लेकर जवाहर भवन में एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया, इसमें जवाहर भवन व इंदिरा भवन राज्य कर्मचारी महा संघ के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार पांडेय, महामंत्री श्री सुशील कुमार बच्चा,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् उत्तर प्रदेश के महामंत्री श्री शिवबरन सिंह यादव, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामराज दुबे व महामंत्री श्री सुरेश यादव आदि ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए सभा को सम्बोधित किया तथा समन्वय समिति के मुख्य संयोजक श्री अरुण कुमार पांडेय, संयोजक श्री एस.के. राय, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संघ के अध्यक्ष व सह संयोजक श्री बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने प्रमुख सचिव के तबादले की पुरजोर मांग की, इधर समाज कल्याण मंत्री ने समन्वय समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को वार्ता के लिए अपने आवास पर बुलाया, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही 10 मार्च को प्रातः समिति के पदाधिकारी व सभी कर्मचारी कार्यालय में पूर्ण ताला बंदी कर पैदल मार्च करते हुए मुख्य सचिव को गुलाब का फूल दे कर तबादले की मांग को ले कर एक ज्ञापन सौंपेंगे।