यूपी में श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा, कक्षा 6 से 12 तक होगी फ्री पढ़ाई

प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रत्येक मण्डल में बनने वाले अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा  6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में विद्यालय निर्माण के लिए 270 करोड रुपये के बजट का प्राविधान किया है। 

श्री मौर्य ने बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए योगी सरकार संकल्पित है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए श्रमिकों, कामगारों व गरीब परिवारों के बच्चों को उच्च स्तरीय निःशुल्क शिक्षा देने के लिए प्रत्येक मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है।
 
श्रम मंत्री ने बताया कि श्रमिकों का कल्याण करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। श्रमिकों के बच्चों को सीबीएसई की तरह इन विद्यालयों में अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाएगी। यहां कक्षा 6 से 12वीं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 1000 बालक / बालिकाओं और गरीब बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इन विद्यालयों का निर्माण 12 से 15 एकड़ भूमि पर कराया जा रहा है और इनका संचालन श्रम विभाग के तहत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

श्रम मंत्री ने बताया कि अटल आवासी विद्यालयों के निर्माण के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में 180 करोड़ रुपये का बजट प्राविधान किया गया था। प्रत्येक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि भी कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी गई है। इन विद्यालयों के संचालित होने से गरीबों के बच्चों के जीवन में खुशहाली आएगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *