Gold Price Latest : सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, अपने ऑल टाइम हाई से 12000 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आज का भाव

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के रेट में गिरावट जारी है। आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 421 रुपये सस्ता होकर 44422 रुपये पर खुली। वहीं, चांदी में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज चांदी 1360 रुपये प्रति किलो गिरकर 64766 रुपये पर खुली। वहीं एमसीएक्स पर भी सोने-चांदी की रंगत उड़ी हुई है। दोपहर बजे 12:06 बजे सोना 226 रुपये के नुकासान के साथ 44315 पर ट्रेड कर रहा था। जबकि चांदी 675 रुपये गिरकर 65246 पर ट्रेड कर रही थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 5 मार्च 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु5 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)4 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4442244843-421
Gold 995 (23 कैरेट)4424444663-419
Gold 916 (22 कैरेट)4069141076-385
Gold 750 (18 कैरेट)3331733632-315
Gold 585 ( 14 कैरेट)2598726233-246
Silver 99964766 Rs/Kg66126 Rs/Kg-1360 Rs/Kg

खरीदारी के लिए यह सुनहरा मौका है। वहीं निवेश के लिहाज से भी यह बेहतर समय है। सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 से करीब 12000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। सात अगस्त 2020 को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव  56254 रुपये था आने वाले दिनों में यह 42500 तक आ सकता है। वहीं चांदी पिछले साल के उच्च रेट 76008 से गिरकर 64766 रुपये पर आ गई है। यानी करीब 10000 रुपये सस्ती हो चुकी है।

gold price down day by day

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *