ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद से क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल आईपीएल के 14वें सीजन के लिए हुए खिलाड़ियों के मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन को 15 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन से पहले आरसीबी ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया था, उस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच का नाम था। फिंच ने जेमीसन के आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाए, जिसके बाद से ही आरसीबी की ट्रोलिंग शुरू हो गई है।फिंच ने 55 गेंदों पर नॉटआउट 79 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। काइल जेमीसन की बात करें तो इस पूरी सीरीज में उनकी जमकर धुनाई हुई है और इस मैच में तो उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटा डाले और कोई विकेट भी नहीं ले सके।