भाजपा जिलाध्यक्ष और पुलिस में भिड़ंत

गोण्डा कोतवाली देहात में बीते 3 मार्च को भाजपा के अवध क्षेत्र के महामंत्री और अनुज गुप्ता उप निरीक्षक के बीच बाइक के टकराने के कारण हुए विवाद में भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी और पुलिस कर्मियों की भिडंत का वीडियो आज वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में जिला अध्यक्ष और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक और बाता कहनी सुनाई दे रही है। दरोगा और जिला के बीच धक्कामुक्की भी दिखाई दे रही है। कार्यकर्ता और पुलिस भी एक दूसरे से भिड़तए दिखाई दे रहें हैं।

हालांकि इस मामले की शिकायत जिलाध्यक्ष एसपी से पहले ही कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जाता है कि उस दिन की घटना को लेकर बात बढ़ गयी मौके पर पहुचे अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी के कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। इसी बीच जिलाध्यक्ष के साथ धक्का मुक्की हो गयी जिससे खाकी और खादी आमने सामने हो गई जिसे कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर बचा लिया। वायरल हुए वीडीओ की जमकर चर्चा हो रही है।

एएसपी शिवराज का कहना है कि पुलिस के पास वायरल वीडियो आ गया है। वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन मार्च को हुई घटना की रिपोर्ट वे पहले ही एसपी को भेज चुके हैं। उन्होंने बताया कि एसपी अवकाश पर है इसलिए आगे उन्हीं के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *