भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टी ब्रेक तक भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे हैं। इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। इस टेस्ट सीरीज में पिच की जमकर आलोचना करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अब टीम के बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया है। चौथे मैच की बैटिंग को वॉन ने टेस्ट सीरीज में टीम के बल्लेबाजों का सबसे खराब प्रदर्शन बताया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘इंग्लैंड की बैटिंग पिछले टेस्ट मैचों के मुकाबले इस मैच में सबसे खराब रही है। यह पिच पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए एकदम परफेक्ट पिच है। कोई भी स्पिन नहीं। बॉल बैट पर आराम से आ रही है। अबतक की बल्लेबाजी बहुत खराब रही है।’ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जेक क्राउली (9) और डॉमिनिक सिब्ले (2) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लिश कप्तान जो रूट भी महज 5 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। जॉनी बेयरस्टो (28) और बेन स्टोक्स (55) ने इंग्लैंड की पारी को संवारने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन सिराज ने बेयरस्टो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ मेहमान टीम को बैकफुट पर ढ़केल दिया।
भारत की टीम ने चौथे टेस्ट के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में महज एक बदलाव किया और जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया। गौरतलब है कि बुमराह ने निजी कारणों के चलते चौथे मैच से हटने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम इस मैच में दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है। टीम ने डॉमिनिक बेस को ब्रॉड की जगह टीम में रखा है। वहीं, डेन लॉरेंस को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।