नीलामी में रिलायंस जियो को मिला सबसे बड़ा टेलिकॉम स्पेक्ट्रम…
मोदी सरकार की तरफ से की गई दो दिनों की 4जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अब खत्म हो चुकी है।
इस नीलामी में रिलायंस जियो को सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम हासिल हुआ है।
टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने बताया कि रिलायंस जियो को कुल 57,122.65 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल हुआ है। पूरी नीलामी के दौरान तमाम दूरसंचार कंपनियों ने 77,814.80 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने सबसे अधिक स्पेक्ट्रम खरीदा।
सोमवार को हुई थी 2250 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी…
एयरटेल को मिला 18,699 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम
दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि स्पेक्ट्रम की ताजा नीलामी में उसने 18,699 करोड़ रुपये की रेडियोतरंगों का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि कंपनी ने 355.45 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, मिड बैंड और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड का अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी को देश में सबसे मजबूत स्पेक्ट्रम होल्डिंग प्राप्त हो गई है। कंपनी ने कहा है कि इसके चलते उसे भविष्य में 5जी सेवायें उपलब्ध कराने में सफलता मिलेगी।