आदर्श कारागार का आजीवन कारावास का सजायाफ्ता कैदी राकेश उर्फ फौजी (52) शनिवार को फरार हो गया। जेल प्रशासन ने कैदी की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ नही पता चला। जेल प्रशासन ने गोसाईंगंज पुलिस को कैदी के भागने को सूचना दे दी है। कैदी के घर वालों और गाजियाबाद पुलिस को भी सूचना दे दी है। करीब दो माह पहले इसी जेल का कैदी सीतापुर के महमूदाबाद निवासी यशवंत जिला जेल के गेट पर पुताई करते समय सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था।
आदर्श कारागार के जेलर वीरेंद्र वर्मा के मुताबिक फौजी जेल से बाहर दुकान लगाता था। जेल में शनिवार को साप्ताहिक बन्दी के चलते कैदी राकेश दूसरे अन्य कैदियों की तरह शहर में खरीदारी करने गया था। शाम छह बजे तक जेल से बाहर काम करने वाले करीब दूसरे करीब 100 कैदी वापस आ गए लेकिन फौजी नही आया। जेल विभाग की तीन टीमें कैदी की तलाश में लगी हैं लेकिन देर रात तक कैदी का कोई सुराग नही लगा।
हाथरस के सिकंदरा राऊ थाने के सुजावल पुर गांव निवासी राकेश उर्फ फौजी वर्ष 2005 को आगरा सेंट्रल जेल से आदर्श कारागार शिफ्ट हुआ था। हत्या के मामले में गाजियाबाद की कोर्ट ने वर्ष 2003 में राकेश को अजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। आदर्श कैदी होने के नाते वह जिला जेल के मुलाकात घर मे पिटिशन राइटर था। मुलाकात बन्द होने की वजह से वह जेल बाहर दूसरे कैदियों की तरह दुकान लगा रहा था।